Saturday, 3 December 2016

Kahaani 2 review

Kahaani 2 review: Vidya Balan is on auto pilot mode in this thrilling ride

After the debacles of Ghanchakkar and Humari Adhuri Kahaani, Vidya Balan is back and how! Director Sujoy Ghosh teams up with the actor four years after the blockbuster Kahaani and the result is an equally impressive, edge-of-the-seat suspense drama that keeps you hooked.

Tuck in for a spoiler-free review of the movie.

Kahaani 2: Durga Rani Singh is the story of a woman trying to protect her daughter.

We meet a happy mother-daughter duo content with their humble surroundings and enthusiastic about the struggles they have. But their quiet life is soon turned upside down by a turn of events they have no control over.

Ratings: 4 out of 5


For more news visit: http://khabardastak.com/

Tuesday, 8 November 2016

People are avoiding things related to China

चीन के सामान की भारत में बिक्री बंद करने की मांग

करनाल : भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पंतजलि योग समिति व युवा भारत की ओर से चीन के सामान की भारत में बिक्री को बंद करने के लिए देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला उपायुक्त कार्यालय में दिया। भारत स्वाभिमान के जिला अध्यक्ष रावसूर्य देव, दिनेश शर्मा व युवा भारत प्रभारी वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता आज युवा भारत व भारत स्वाभिमान के सदस्य चीन व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी व भारत माता की जय के नारे लगाते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम दिए ज्ञापन में युवा भारत की ओर से मांग कि गई कि चीन के सामान को भारतीय बाजारों में बेचने व खरीदने पर प्रतिबंध लगाकर इसे अपराध की श्रेणी में लाया जाए, क्योंकि चीन का सामान न केवल भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करता है बल्कि भारतीय बाजार में सामान बेचकर चीन जो पैसा अर्जित करता है उससे वह पाकिस्तान व वहां पल रहे आंतकवादियों को सहयोग देता है। पाकिस्तान को यदि वास्तव में कमजोर करना है तो चीन के सामान का बहिष्कार करना अत्यंत जरूरी है और भारत सरकार इस पर जल्द फैसला करे। ज्ञापन में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जाकर सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सेना व प्रधानमंत्री को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी है और देश की सेवा के लिए युवा भारत का एक-एक सदस्य सहयोग के लिए तत्पर है। इस अवसर पर महिला प्रभारी राजरानी मैहला, वेद आर्य, अशोक महेंद्रू, अजमेर आर्य, अमित कुमार, रघबीर सिंह, संजय पठानिया, धर्मपाल गुप्ता,देश राज गुप्ता, संदीप योगाचार्य, अनुराग जैन, मुनीश गुप्ता व सुमित शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Tuesday, 1 November 2016

Planting in Valmiki Aashram

वाल्मीकि आश्रम में किया पौधारोपण

करनाल- गांव स्टौंडी में महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में वाल्मीकि एजुकेशन सोसायटी हरियाणा की तरफ से शिव मंदिर व वाल्मीकि आश्रम में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सोसायटी के प्रमुख संयोजक रमेश कुमार स्टौंडी ने कहा कि पौधों से पर्यावरण शुद्ध रहता है। बढ़ते उद्योगों व वाहनों से पर्यावरण से वातावरण दूषित हो रहा है। पर्यावरण प्रदूषित होने से समाज में अनावश्यक बीमारियां जन्म ले रही हैं, जो मानव के लिये घातक सिद्ध हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा शहर व गांवों में जाकर पौधारोपण के साथ-साथ सामाजिक कार्यों की मुहिम भी चलाई हुई है। उन्होंने सभी ग्रामीणों व शहरवासियों को वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव कि हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सतपाल चौहान ने कहा कि पौधे हमारे जीवन का आधार हैं और मनुष्य को स्वस्थ रखने में पौधों की अहम भूमिका है। उन्होंने वाल्मीकि एजुकेशन सोसायटी हरियाणा व ग्रामीणों को कहा कि हमें भी ऐसे कार्यों में आगे आना चाहिए और वातावरण को शुद्ध करने में सहयोग देते रहना चाहिए, तब ही हम अपने समाज व देश का भला कर सकते हैं। इस मौके पर रोशनलाल, कर्मबीर, अजय कुमार मैंबर पंचायत, इंद्र सिंह, तेजबीर, रतन सिंह, संदीप, जयदीप चौहान, रामफल, रामकुमार, मंदिर पूजारी राजकुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Monday, 10 October 2016

Latest news of the day

बर्गर लेट बनाई तो कर दिया बिंडों और चाकू से हमला.... घायल अस्पताल में उपचाराधीन....मामले की जांच कर रही पुलिस... नीलोखेड़ी, 5 अक्तुबर : एक रेहड़ी पर बर्गर देरी से मिलने पर दो बिहारी युवकों ने रहेड़ी पर काम कर रहे राम अवतार से गाली गलौच की और बाद में दोनों युवकों ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर राम अवतार पर बिंडों चाकू से हमला कर दिया। रामअवतार इस हमले में बुरी तरह घायल हो गया। उसे सरकारी हस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े दस बजे किसान बस्ती चौंक पर दो बिहारी युवक एक बर्गर की रेहड़ी पर पहुंचे और दो प्लेट बर्गर की मांग की। बर्गर में देरी हो गई तो दोनों युवकों ने रेहड़ी मालिक राम अवतार के साथ गाली गलौच हो गई। बाद में मामला शांत हो गया और दोनों युवक चले गए। रेहड़ी बन्द करने के बाद राम अवतार घर की तरफ जा रहा था कि युवकों ने अपने अन्य साथियों के साथ राम अवतार को घेर लिया और बिंडे चाकू से हमला बोल दिया। राम अवतार ने बताया कि उसकी गर्दन और आंख के उपर चाकू से वार किया गया और बिंडो से पिटाई करने के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि दोनों युवक एक दूसरे के जानकार थे। मामले की जांच की जा रही है।