Tuesday, 1 November 2016

Planting in Valmiki Aashram

वाल्मीकि आश्रम में किया पौधारोपण

करनाल- गांव स्टौंडी में महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में वाल्मीकि एजुकेशन सोसायटी हरियाणा की तरफ से शिव मंदिर व वाल्मीकि आश्रम में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सोसायटी के प्रमुख संयोजक रमेश कुमार स्टौंडी ने कहा कि पौधों से पर्यावरण शुद्ध रहता है। बढ़ते उद्योगों व वाहनों से पर्यावरण से वातावरण दूषित हो रहा है। पर्यावरण प्रदूषित होने से समाज में अनावश्यक बीमारियां जन्म ले रही हैं, जो मानव के लिये घातक सिद्ध हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा शहर व गांवों में जाकर पौधारोपण के साथ-साथ सामाजिक कार्यों की मुहिम भी चलाई हुई है। उन्होंने सभी ग्रामीणों व शहरवासियों को वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव कि हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सतपाल चौहान ने कहा कि पौधे हमारे जीवन का आधार हैं और मनुष्य को स्वस्थ रखने में पौधों की अहम भूमिका है। उन्होंने वाल्मीकि एजुकेशन सोसायटी हरियाणा व ग्रामीणों को कहा कि हमें भी ऐसे कार्यों में आगे आना चाहिए और वातावरण को शुद्ध करने में सहयोग देते रहना चाहिए, तब ही हम अपने समाज व देश का भला कर सकते हैं। इस मौके पर रोशनलाल, कर्मबीर, अजय कुमार मैंबर पंचायत, इंद्र सिंह, तेजबीर, रतन सिंह, संदीप, जयदीप चौहान, रामफल, रामकुमार, मंदिर पूजारी राजकुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment