Tuesday, 8 November 2016

People are avoiding things related to China

चीन के सामान की भारत में बिक्री बंद करने की मांग

करनाल : भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पंतजलि योग समिति व युवा भारत की ओर से चीन के सामान की भारत में बिक्री को बंद करने के लिए देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला उपायुक्त कार्यालय में दिया। भारत स्वाभिमान के जिला अध्यक्ष रावसूर्य देव, दिनेश शर्मा व युवा भारत प्रभारी वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता आज युवा भारत व भारत स्वाभिमान के सदस्य चीन व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी व भारत माता की जय के नारे लगाते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम दिए ज्ञापन में युवा भारत की ओर से मांग कि गई कि चीन के सामान को भारतीय बाजारों में बेचने व खरीदने पर प्रतिबंध लगाकर इसे अपराध की श्रेणी में लाया जाए, क्योंकि चीन का सामान न केवल भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करता है बल्कि भारतीय बाजार में सामान बेचकर चीन जो पैसा अर्जित करता है उससे वह पाकिस्तान व वहां पल रहे आंतकवादियों को सहयोग देता है। पाकिस्तान को यदि वास्तव में कमजोर करना है तो चीन के सामान का बहिष्कार करना अत्यंत जरूरी है और भारत सरकार इस पर जल्द फैसला करे। ज्ञापन में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जाकर सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सेना व प्रधानमंत्री को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी है और देश की सेवा के लिए युवा भारत का एक-एक सदस्य सहयोग के लिए तत्पर है। इस अवसर पर महिला प्रभारी राजरानी मैहला, वेद आर्य, अशोक महेंद्रू, अजमेर आर्य, अमित कुमार, रघबीर सिंह, संजय पठानिया, धर्मपाल गुप्ता,देश राज गुप्ता, संदीप योगाचार्य, अनुराग जैन, मुनीश गुप्ता व सुमित शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment